शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नवरात्रि प्रारंभ किए

बठिडा। माता वैष्णो देवी मंदिर पटेल नगर में नवरात्र के शुभपर्व के मौके पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर नवरात्र पर्व का शुभारंभ किया गया। मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य पवन शास्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी विजय गौड़ ने सर्वप्रथम मां दुर्गा का विधिवत पूजन किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान सोमराज गर्ग, उपप्रधान सुशील गोयल, सतीश गोयल, मास्टर मेहर चंद, जोगिदर गर्ग, तरसेम गर्ग, रमेश गर्ग, गुरशरण दास गोयल, विनोद बांसल, डीपी. बांसल, अशोक जैन, टिकू शर्मा, जतिदर गर्ग, गोरा लाल, सुमित मित्तल, डाक्टर वरिदर शर्मा, अमरजीत सिगला, विनोद गर्ग, पवन गोयल के अलावा महिला संकीर्तन मंडली भारत नगर, ग्रीन एवेन्यू ,पटेल नगर ने बड़ी श्रद्धापूर्वक माता का पूजन किया और आखिर में माता जी की आरती की। पवन शास्त्री ने बताया कि नवरात्रों में प्रतिदिन सुबह हवन किया जाएगा और उसके बाद माता का भजन संकीर्तन होगा। सायंकाल प्रतिदिन की तरह विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से प्रार्थना है कि मंदिर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें और मुंह पर मास्क अवश्य पहनकर आएं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...