लंबे लॉकडाउन के बाद आज खुले गाज़ियाबाद के भी स्कूल, अभिभावकों की सहमति से स्कूल पहुंचे छात्र छात्राएँ
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद के कुछ स्कूल आज कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए खोल दिए गए। अभिभावकों की लिखित सहमति मिलने के बाद खुले स्कूलों में चेहरे पर मास्क और कंधों पर बैग लटकाए छात्र छात्राएँ काफी प्रसन्न नज़र आए। वहीं कुछ स्कूलों ने दशहरे के बाद स्कूल खोलने की योजना बनाई है। स्कूल प्रबन्धकों का कहना है कि उन्होंने स्टाफ और छात्रों को प्रवेश के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अन्तर्गत सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। गेट पर ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था है। कोविड हेल्प डेस्क बनाकर प्रवेश से पहले सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए ब्यौरा लिखा गया। किसी भी छात्र और स्टाफ को बिना मास्क के प्रवेश नहीं करने दिया गया। छात्रों के लिए गेट के पास ही गोले बनाये गए थे ताकि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंदर प्रवेश करें। कई स्कूल दो पालियों में खोले गए हैं। पहली पाली सुबह 8:50 से 11:50 और दूसरी पाली 12:20 से 3:20 तक चलेगी।
लम्बे समय से स्कूल व साथियों से दूर रहे बच्चों के चेहरे पर आज खुशी दिखाई दी। ज्यादातर छात्रों को उनके अभिभावक छोड़ने आये थे। इसके साथ ही स्टाफ और शिक्षक भी बेहद प्रसन्न नजर आए। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक छात्र-छात्राएं अभिभावकों की सहमति से ही स्कूल आ सकेंगे। स्कूल आने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं किया जाएगा और ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी। स्कूलों में हाजिरी को लेकर चलने वाले प्रोत्साहन को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में स्टेशनरी या सामान के आदान-प्रदान पर रोक रहेगी। एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं की जाएगी। अगर कोई स्कूल प्रबन्धन छात्र-छात्राओं को जबरन आने पर मजबूर करता है, तो उसकी शिकायत मिलने पर एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.