मेयर आशा शर्मा ने किया जनकपुरी में पानी की टंकी का शिलान्यास, 50 हजार लोगों को मिलेगा लाभ।
साहिबाबाद। महापौर आशा शर्मा ने आज जनकपुरी साहिबाबाद के खजूर वाले पार्क में एक पानी की टंकी का शिलान्यास किया। नगर निगम के वार्ड 70 में अमृत योजना से बनने वाली इस टंकी से राज बाग, शालीमार गार्डन, वृंदावन गार्डन, जनकपुरी, श्री राम नगर और श्याम एन्क्लेव के लगभग 50 हजार लोगों के घरों में पानी की सप्लाई होगी। पार्षद मनपिंदर कौर सिद्धू ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इलाके में रहने वाले लोग पिछले काफी समय से इलाके में पानी की टंकी की मांग कर रहे थे। टंकी के निर्माण से पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के साथ जनकपुरी मेन मार्केट में आरसीसी नाली एवं डेंस सड़क के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन महापौर जी द्वारा कराया गया। वार्ड 73 में इंटरलॉक टाइल का काम शुरू। मेयर आशा शर्मा ने शालीमार गार्डन (वार्ड 73) के सी ब्लॉक में साइड पटरी पर लगने वाली इंटरलॉक टाइल के कार्य का भी शिलान्यास किया। पार्षद सुनीता रेड्डी ने बताया कि ढाई सौ मीटर पटरी की लागत 22 लाख रुपए आएगी। पटरी बनने के बाद पैदल चलने वाले लोगों को लाभ मिले और इसके साथ ही नवनिर्मित सड़क का भी बचाव होगा। उद्घाटन के दौरान पार्षद मनविंदर कौर सिद्धू, पार्षद सुनीता रेड्डी, पार्षद पति बलवंत सिंह, पार्षद पति पवन रेड्डी, डॉक्टर उत्तम, पवन कुमार, प्रीतम सिंह, विजय पाल, सुरेंद्र, दिनेश मावी, नरेश देवरानी, कैलाश पांडे, सुरेश तिवारी व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.