बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

613 किलो वजन का घंटा मंदिर को सौंपा

अयोध्या। अयोध्या में मंदिर निर्माण की तैयारी जोरों पर है। राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राममंदिर के लिए 613 किलो वजनी एक विशेष घंटा बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा गया। यह खास घंटा तमिलनाडु के रामेश्वरम से लाया गया है। बता दें कि यह घंटा लीगल राइट काउंसिल की ओर से रामलला को समर्पित किया गया। बुलेट क्वीन के नाम से मशहूर तमिलनाडु की महिला राजलक्ष्मी मांडा लगातार 4500 किलोमीटर का सफर करने के बाद ट्रक से विशेष घंटा लेकर अयोध्या पहुंचीं। उन्होंने पहले कारसेवकपुरम परिसर में इस घंटे को दर्शनार्थ रखा। उसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को घंटा ट्रस्ट के कार्यालय पर लाकर भेंट किया। 613 किलो के इस विशालकाय घंटे की विशेषता है कि जब यह बजाया जाएगा तो ‘ॐ’ की ध्वनि निकलेगी।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...