सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

5 हजार से ज्यादा निकालने पर अतिरिक्त शुल्क

नई दिल्ली। ग्राहकों को एक बार में पांच हजार से ज्यादा की राशि निकालने पर 24 रुपये तक का अतिरिक्त शुल्क दोना पड़ सकता हैं। वर्तमान समय में एटीएम से पांच मुफ्त ट्रांजैक्शन की जा सकती है। लेकिन अगर उसी महीने में और ट्रांजैक्शन की जाएगी, तो छठवें ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये का शुल्क लगेगा। ज्यादातर लोग छोटी-छोटी राशि निकालते हैं। इसलिए समिति ने छोटे ट्रांजैक्शन को ही फ्री ट्रांजैक्शन में रखा है। छोटे शहरों में ग्राहकों को दूसरे बैंकों के एटीएम पर हर महीने छह बार पैसा निकालने की छूट मिलेगी। अभी छोटे शहरों में केवल पांच बार ही पैसा निकाला जा सकता है। इसके साथ ही मुंबई, दिल्ली और बंगलूरू जैसे महानगरों में ग्राहकों को एक महीने में एटीएम से तीन बार पैसा निकालने की छूट है और चौथी बार पैसा निकालने पर अतिरिक्त शुल्क लगता है। अब देशभर में एटीएम से 5000 से ज्यादा की राशि निकालने पर अतिरिक्त शुल्क लग सकता हैं। ये शुल्क एटीएम यूजर के मुफ्त पांच ट्रांजैक्शन में शामिल नहीं होगा। इसके लए अलग से राशि का जमा करना होगा और ये तभी लागू होगा, जब कोई भी व्यक्ति एटीएम से पांच हजार से ज्यादा की राशि निकालेंगे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

दूध और मखाना एक साथ उबालकर पिएं, फायदे

दूध और मखाना एक साथ उबालकर पिएं, फायदे  सरस्वती उपाध्याय  दूध और मखाना दोनों ही पोषण से भरपूर होते हैं। जब इन्हें एक साथ उबालकर पिया जाएं, त...