सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

5 अधिकारियों ने की लापरवाही, भेजा नोटिस

सर्वे अभियान में लापरवाही, पांच अधिकारियों को नोटिस।


मनोज सिंह ठाकुर


कोरबा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के नोडल अधिकारी कुंदन कुमार ने सर्वे अभियान में लापरवाही बरतने वाले पांच अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। शनिवार को पोड़ी-उपरोड़ा में अभी तक लक्षणात्मक व्यक्तियों की पहचान नहीं किए जाने पर जिम्मेदार पांच अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दो दिवस के भीतर जवाब मांगा है। जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। उनमें अरुण खलखो अनुविभागीय अधिकारी रास्जव, पोड़ी-उपरोड़ा, डा.दीपक विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, एलएस जोगी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, वीके राठौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा एवं स्वरूप धारा बीपीएम पोड़ी-उपरोड़ा शामिल हैं। इन्हें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के तहत 12 अक्टूबर तक चलने वाले सर्वे के तहत आज तक लक्षणात्मक व्यक्तियों की पहचान नहीं किए जाने एवं कार्य के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करने एवं नियम विपरीत कार्य करने पर अधिकारियों के विरुद्ध सीईओ कुमार ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...