शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

पुष्पा-अनिल समेत 4 के खिलाफ मुकदमा

यूपीः धोखाधड़ी और पैसा हड़पने के मामले में डीआईजी अनिल कुमार और उनकी पत्नी पर एफआईआर दर्ज


लखनऊ। लखनऊ में पुलिस वायरलेस विभाग के डीआईजी अनिल कुमार, उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत चार लोगों के खिलाफ लोगों से पैसा हड़पने और धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। लखनऊ के महानगर थाने में पुलिस वायरलेस विभाग के डीआईजी अनिल कुमार, उनकी पत्नी पुष्पा, अनिल समेत चार लोगों के खिलाफ लोगों से पैसा हड़पने और धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। डीआईजी पर एक सरिया व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जहां उन्होंने फ्लैट के नाम पर पीड़ित से लाखों रुपये हड़प लिए आरोप है कि डीआईजी अनिल ने अपना फ्लैट बेचा और बदले में पांच लाख रुपये एडवांस भी ले लिया। लेकिन बाद में डीआईजी ने अपनी बातों से इंकार कर दिया और पीड़ित को फ्लैट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। फ्लैट खरीददार पीड़ित व्यापारी को डीआईजी न ही पैसे वापस कर रहे हैं और न ही फ्लैट उनके नाम कर रहे हैं।
पीड़ित व्यापारी ने महानगर कोतवाली में डीआईजी अनिल कुमार और उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में सभी आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 448, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...