बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

236 वाल्मीकियों ने अपनाया 'बौद्ध धर्म'

अश्वनी उपाध्याय


गजियाबाद। गाज़ियाबाद में करहेड़ा गाँव के 236 लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर के पड़पोते राज रत्न अंबेडकर की उपस्थिति में बौद्ध धर्म की दीक्षा ले ली है। जानकारी के अनुसार 14 अक्तूबर को आयोजित इस समारोह में धर्म परिवर्तन करने वाले सभी लोगों का संबंध वाल्मीकि समाज से था। 50 परिवारों से जुड़े इन लोगों का कहना है कि वे योगी सरकार द्वारा की जा रही दलित समाज की लगातार उपेक्षा और हाथरस कांड से काफी ज्यादा आहत हुए हैं। लोगों का आरोप है कि दलित आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं लेकिन हमारी कहीं सुनवाई नहीं होती है। हर जगह हमारी अनदेखी की जाती है। इन सभी लोगों को राजरत्न आंबेडकर ने बौद्ध धर्म में दीक्षा दी है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...