गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

2 सहकारी संस्थाओं में संपत्ति का विवाद

रुद्रपुर। संपत्ति के विवाद में दो सहकारी संस्थाएं एक दूसरे पर अतिक्रमण व धोखाधड़ी के आरोप लगा रही हैं। मामला पुलिस के बाद अब विभागीय अधिकारियों तक पहुंच गया है। इसमें सहकारिता विभाग के उप निबंधक कुमाऊं मंडल ने सहायक एआर को जांच के लिए लिखा है। ऐसे में अब एडीसीओ रुद्रपुर एमएल वर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तराई विकास संघ, टीवीएस का कार्यालय इंदिरा चौक के पास मस्जिद के सामने है। राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक मान सिंह सैनी का कहना है कि संपत्ति बटवारे में उन्हें एक एकड़ जमीन व कुछ दुकानें मिली हैं, जिस पर से टीवीएस कब्जा नहीं छोड़ रहा है। एमडी ने आरोप लगाया है कि टीवीएस सचिव साकेत साही ने बिना किसी सूचना के दुकान का एक हिस्सा तोड़ कर किचन बना लिया है। वहीं, दुकान में स्थित संस्था के कागजात भी खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है। टीवीएस के सचिव साकेत साही का कहना है कि राज्य भंडारण निगम बीते कई सालों से तराई विकास संघ का किराएदार है। भंडारण निगम का किराया और मुआवजे के रूप में करीब 60 लाख का बकाया है। दुकान में तोड़फोड़ तराई विकास संघ के बोर्ड सदस्यों की सहमति पर किया गया है। एडीसीओ एमएल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...