सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

13 साल के इतिहास में ऐसा रोमांचक मैच नहीं

आइपीएल में लहराते बाल सुर्खियों में है।  


नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के मुकाबले का नतीजा दो सुपर ओवरों के बाद निकला। इससे पहले रविवार को ही दिन वाला मैच भी सुपर ओवर तक खिंचा।जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। यह मैच एक और खास वजह से सुर्खियों में रहा। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को अबु धाबी में खेले गए मैच में लंबे बालों वाले अंपायर पश्चिम पाठक सुर्खियों में आ गए। सोशल मीडिया पर उनके के कंधों तक बालों की जमकर चर्चा हो रही है। लंबे बालों वाले पाठक को गेंदबाजी छोर पर झुक कर खड़े होकर अंपायरिंग करते देखा गया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट किया पश्चिम पाठक जिन्होंने हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में अंपायरिंग की वो धोनी से प्रेरित लगते हैं। 43 साल के पश्चिम पाठक 2014 से इंडियन प्रीमियर लीग में अंपायरिंग कर रहे हैं। यह उनका आठवां मैच था। उन्होंने 2012 में दो महिला वनडे इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग की। 2015 में पश्चिम पाठक अंपायरिंग करते समय हेलमेट पहनने वाले पहले भारतीय अंपायर बने थे। उन्होंने तब घरेलू सीजन के विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान हेलमेट पहना था। दरअसल, उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान साथी अंपायर को सिर पर गेंद लगते देखा था। पश्चिम पाठक तमिलनाडु में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान स्क्वॉयर लेग पोजिशन पर थे। जब ऑस्ट्रेलियाई अंपायर जॉन वार्ड के सिर पर शॉट जा लगा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच अंपायरों के एक्सचेंज प्रोग्राम' के तहत वार्ड भारत में अंपायरिंग कर रहे थे। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 13 साल के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा रोमांचक मैच फैंस ने देखो होगा। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के इस मैच वाकई सांसे रोक देने वाला मुकाबला कहा जा सकता है। जनता से रिश्ता वेबडेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 13 साल के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा रोमांचक मैच फैंस ने देखो होगा। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के इस मैच वाकई सांसे रोक देने वाला मुकाबला कहा जा सकता है। रोमांच चरम पर था। और हर एक फैन की धड़कने बढ़ी हुई। पहले तो मैच टाई हुई और फिर सुपर ओवर खेला गया। कमाल यह की सुपर ओवर भी टाई हो गई और आखिरकार डबल सुपर ओवर में पंजाब ने जीत हासिल की। मैच ने किंग्स इलेवन के टीम की सह मालिक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की भी सांसे रोक दी थी। प्रीति ने हर एक पल को बेहद शांत भाव से देखा। मैच जब टाई हुई तो भी प्रीति बेहद शांत नजर आई। सुपर ओवर में वह थोड़ी रोमांचित थी। लेकिन भाव उस तरह से उभरकर नहीं नजर आए। लेकिन जब डबल सुपर ओवर में मयंक अग्रवाल ने जीत का चौका लगाता तो फिर बॉलीवुड की इस बबली गर्ल की खुशी देखने लायक थी। प्रीति जिंटा पंजाब के विजय रन हासिल करते ही उछल पड़ी और वहां खड़े अपनी साथी को जोर हग किया। गौरतलब है। पिछले कुछ सीजन में किंग्स इलेवन की सह मालिक को उनकी झप्पियों के लिए काफी सुर्खियां मिली थी। इस बात कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से टीम के मालिक टीम के खिलाड़ी से नहीं मिल सकते। इसी वजह से वह दूर से ही अपनी खुशी को जाहिर करते हैं। प्रीति जिंटा का मैच के बाद का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम ने भी 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बनाए। मुकाबला टाई हुई और फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया। इस मैच में पहला सुपर ओवर भी टाई हुआ था। जिसके बाद एक और सुपर ओवर कराया गया। यहां पंजाब की टीम ने मुंबई से मिले 12 रन के लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...