गुरुवार, 10 सितंबर 2020

युवतियों ने दरोगा की लाइसेंसी पिस्टल उड़ाई

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


दारोगा की लाईसेंसी पिस्टल युवतियों ने उड़ाई


हापुड़। अपनी पत्नी के साथ ईं- रिक्शा में बैठकर लौट रहे एक बीएसएफ के एएसआई के बैग से दो युवतियों व एक महिला पर लाइसेंसी पिस्टल निकालनें का आरोप लगाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार त्रिपुरा में बीएसएफ में तैनात एएसआई मुनीष कुमार हापुड़ के प्रीत विहार में रहते हैं। छुट्टियों में वे तीन सितम्बर की शाम अपनी पत्नी के साथ बाबूगढ़ से ई रिक्शा में वापस अपनें घर लौट रहे थे। रिक्शा में दो युवती व महिला भी बैठी थी। पीड़ित दरोगा ने थानें में दी तहरीर में आरोप लगाया कि घर पहुंचे पर उनकी लाईसेंसी पिस्टल व मैनजीन गायब थी।जिसको उन युवतियों व महिला ने चोरी कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...