पटना। बिहार के कटिहार में पकड़े गए प्रेमी युगल पर यातनाओं का वीभत्स तस्वीर सामने आई है। 1 सितंबर को प्रेमी युगल को पकड़े जाने पर ग्रामीणों का तालिबानी फरमान जारी हुआ है। इस तरह की अमानवीय घटना कटिहार के डंडखोरा थानाक्षेत्र के केलाबाड़ी गांव के आदिवासी टोले की है, जिसकी वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं जो मानवता को शर्मसार करने वाली है।
दरअसल, घटना उस वक्त की है जब दूसरे गांव का प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने रात में कालीबाड़ी के आदिवासी टोला पहुंचा। ग्रामीणों को इसकी भनक पहले से थी। ग्रामीण मौके पर दोनों पकड़ने की तलाश में थे और दोनों पर टूट पड़े और पैर-हाथ बांधकर रातभर पिटाई करते रहे। सुबह दोनों के सिर मुड़वाए और पूरा गांव घुमाया। बात यहीं खत्म नहीं हुई, प्रेमी युगल को नग्न किया गया और दोनों के प्राइवेट पार्ट्स को लोहे के गर्म रॉड से जलाया भी गया। यहां तक कि इन लोगों ने दुष्कर्म की तस्वीर तक बनायी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.