शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

'यॉर्कर' स्टार गेंदबाज आइपीएल से बाहर

मुंबई इंडियंस का ये ‘यॉर्कर’ स्टार गेंदबाज पूरे आईपीएल से बाहर, उनकी जगह टीम ने इस खिलाड़ी का चुना।


मुंबई। आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत तो 19 सितंबर से होनी है लेकिन उससे पहले ही फ्रेंचाईजी टीमें सुर्खियां बटोरनी शुरू कर चुकी हैं, अभी हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में रही, और अब मुंबई इंडियंस सुर्खियों में है और उसकी वजह है टीम के स्टार गेंदबाज यॉर्कर स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा का मौजूदा सीजन के पूरे आईपीएल से बाहर हो जाना, मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं लसिथ मलिंगा, उनके इस फैसले के बाद अब मुंबई इंडियंस ने भी अपनी टीम में एक खिलाड़ी शामिल कर लिया है, और उसके नाम का भी ऐलान कर दिया है।
मुंबई इंडियंस ने जो प्रेस रिलीज जारी की है उसके मुताबिक लसिथ मलिंगा ने  निजी कारणों से इस सीजन में अनुपलब्ध होने का आग्रह किया है, और वो श्रीलंका में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं, बताया जाता है कि मलिंगा के पिता बीमार हैं और उनकी सर्जरी  हो सकती है, और ऐसे समय में मलिंगा श्रीलंका में अपने पिता के साथ रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पिछले महीने टीम के साथ अबु धाबी नहीं जाने का विकल्प चुना।
मलिंगा की जगह पर अब मुंबई इंडियंस ने भी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन को चुन लिया है, और वो इस हफ्ते के अंत में यूएई में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ जाएंगे।
टीम के मालिक आकाश अंबानी ने पैटिंसन का स्वागत किया है और मलिंगा को अपना समर्थन दिया है, उन्होंने कहा है कि जेम्स हमारे साथ फिट होने के लिए सही खिलाड़ी हैं, और हमारे इस समय तेज गेंदबाजों के उपलब्ध विकल्पों में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि लसिथ मलिंगा श्रीलंका के धाकड़ गेंदबाजों में से एक हैं, और उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम के लिए लंबे समय से गेंदबाजी की है, उनका आईपीएल से इस तरह से बाहर होना मुंबई इंडियंस की टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...