पुलिस ने बरामद की लगभग 75 लाख की अवैध शराब।
बृजेश केसरवानी
लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगभग 75 लाख की अवैध शराब बरामद की है। डीसीपी चारु निगम के नेतृत्व में चिनहट एसएचओ धनन्जय पांडेय और उनकी टीम ने अवैध फैक्टरी का भांडा फोड़ किया। लंबे समय से राजधानी में अवैध तरीके से शराब की फैक्टरी चल रही थी।
इस मामले में सौरभ मिश्रा और अनूप जयसवाल नाम के दो अभियुक्तों को गिफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी आदित्य अभी भी फरार है। अभी कई लोगो की तलाश में पुलिस की खोजबीन जारी है। अवैध तरीके से चल रही फैक्ट्री में सौरभ मिश्रा, अनुज जयसवाल, आदित्य कुमार, गुलशन, उर्फ गुलू, अभिषेक, सिंह उर्फ रिंकू सिंह, परेस, विकास, आशुतोष, बबलू ,अंकित, अमित शामिल थे।
इस फैक्टरी में न केवल अवैध तरीके से शराब बन रही थी बल्कि रजिस्टर कंपनी का नाम भी इस्तेमाल किया जा रहा था। रॉयल चैलेंजर्स और विंडीज नाम की रजिस्टर देशी शराब का नाम इस्तेमाल कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.