शनिवार, 26 सितंबर 2020

यूक्रेन में विमान हादसा 22 लोगों की मौत

नई दिल्ली। यूक्रेन में बड़ा विमान हादसा हुआ है। इस हादसे में विमान में सवार 28 लोगों के मारे जाने की आशंका है। फिलहाल विमान में सवार 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि 6 यात्री अभी लापता बताए जा रहे हैं।




ये विमान 28 लोगों को लेकर यूक्रेन जा रहा था। विमान वहां की वायुसेना का बताया जा रहा है। ये विमान शुक्रवार की देर शाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था कि 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी यात्री अभी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए राहत एवं बचाव कार्य में एजेंसियां लगी हुई हैं।

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए यूक्रेन के मंत्री ने इस हादसे की पुष्टि भी की। उन्होंने बताया कि विमान में ज्यादातर छात्र सवार थे साथ ही इसमें सात क्रू मेंबर भी थे। हादसे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों को खोजा जा रहा है। जल्द ही उक्रेन सरकार के प्रतिनिधि घटनास्थल का दौरा कर राहत बचाव कार्य का जायजा लेंगे।                                  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...