बुधवार, 16 सितंबर 2020

व्यापारी को घायल करके 50 हजार की लूट

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी को घायल कर 50 हजार लूटे, हुए फरार


हापुड़। बुद्ववार बाईकसवार बदमाशों ने व्यापारी पिता पुत्र को घायल कर हथियारों के बल पर 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना को लेकर व्यापारियों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया।


जानकारी के अनुसार गढ़ नगर के सब्जी व्यापारी अनिल बंसल की नई मंड़ी गढ़ में आढ़त हैं। वे आज तड़के अपने पुत्र शंशाक के साथ बाईक पर सवार होकर मंड़ी जा रहे थे। गढ़ फ्लाईओवर के नीचे बाईकसवार तीन बदमाशों ने तंमचों के बल पर फायरिंग करते हुए व्यापारी अनिल से 48 हजार 200 रुपये से भरा थैला लूटनें लगें। व्यापारी द्वारा विरोध करनें पर बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सब्जी आढ़ती मौके पर पहुंचे और घायल व्यापारी कौ लेकर पुलिस चौकी पहुंच हंगामा किया। बाद में पुलिस ने तहरीर लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई लूट से व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं।                  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...