रविवार, 13 सितंबर 2020

व्यापार मंडल का गठन, व्यापारियों में खुशी

चौक व्यापार मंडल का गठन होते ही व्यापारियों में खुशी की लहर 


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के तत्वाधान में चौक व्यापार मंडल का गठन हुआ। जिसमें मुसाब खान अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा महामंत्री मयंक मालवीय कोषाध्यक्ष उज्जवल टंडन संगठन मंत्री विशाल गुलाटी मीडिया प्रभारी बने। मुसाब खान इकबाल खान के बेटे हैं, रेडीमेड और होजरी का बिजनेस है। मुसाब खान अच्छे नेचर और हंसमुख चेहरे के युवा हैं। सभी से मिलना खैर खैरियत पूछना टाइम निकालकर सभी से मिलना दुख दर्द में शामिल होना रोज एक जरूरी काम के तरह ही करते हैं। कोविड-19 वायरस महामारी में समाजसेवी के रूप में उभर कर सामने आए और चौक एरिया में सबके चहेते बन गए। इसी को देखते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चौक के अध्यक्ष बनने का न्योता दिया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया अब उनके ऊपर व्यापार मंडल का विस्तार करने की जिम्मेदारी आ गई। जो उन्होंने बखूबी निभाया संजीव मल्होत्रा अच्छे बिजनेसमैन व अनुभवी भी हैं।उन्हें महामंत्री मयंक मालवीय को कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री उज्जवल टंडन को और विशाल गुलाटी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई यह नौजवान वेल एजुकेटेड और अच्छे बिजनेसमैन जैसे अपने बिजनेस को बुलंदी तक पहुंचाया है।उसी तरह उद्योग व्यापार मंडल को भी ऊंचाइयां प्रदान करेंगे व्यापारियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे फैसल सिद्दीकी दुनियावी शिक्षा के साथ दीनी तालीम के अच्छे जानकार हैं। इनके जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी और सही राह पर चलने की दिशा मिलेगी चौक के व्यापारियों ने इन नौजवानों को बधाई दी है और आशा की है कि यह नौजवान व्यापारी हित के लिए संघर्ष करते रहेंगे l             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...