झाँसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह आयोजन के अंतर्गत शहर के साथ गांव में भी भाजपा कार्यकर्ता सेवा शिविर लगाए है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोई भव्य आयोजन नहीं हुआ। इसको लेकर भाजपा ने 14 सितंबर से सेवा सप्ताह का आयोजन आरम्भ किया । जिसके अंतर्गत आई टी आई स्तिथ बृद्धाश्रम में मोदी जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में केक काटकर व फलो का वितरण कर जन्म दिवस मनाया और उत्तम स्वस्थ और दीर्घायु की कामना की ! जिला मंत्री नेहा राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य भाजपा ने तय किया है कि 14-20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' चलाया जाएगा क्योंकि उनके जीवन में सेवा प्रमुख लक्ष्य रहा है।
मंडल अध्यक्ष रीना अधिकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरों के लिए जीने वाले शख्स हैं। उनके कठिन परिश्रम और कुशल नेतृत्व की वजह से आज देश अन्य देशों के मुकाबले कोविड 19 के कहर से खुद को काफी हद तक बचा पाया है। मोदी जी के जन्मदिन पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा पालन किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रमोद राजपूत ,श्वेता नामदेव ,रचना पाल ,पिंकी आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट पुनीत श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.