शनिवार, 12 सितंबर 2020

विशेषः पुतिन ने छोटे से देश से मांगी माफी

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर वुचिच से माफ़ी मांगी है। रूस ने राष्ट्रपति पुतिन के माफ़ी मांगने की बात की पुष्टि की है।दरअसल, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरिया ज़खारोवा ने फ़ेसबुक पर राष्ट्रपति वुचिच और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक फ़ोटो पोस्ट की थी जिसके नीचे अभिनेत्री शेरॉन स्टोन की टांगों की तस्वीर लगी थी। अभिनेत्री की टांगों का ये आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट फिल्म 'बेसिक इंस्टिक्ट' से लिया गया है जो पहले भी काफ़ी विवादों में रहा था। इस पोस्ट में मरिया ने लिखा था कि ऐसा लग रहा है मानो राष्ट्रपति वुचिच से राष्ट्रपति ट्रंप पूछताछ कर रहे हैं।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की  सुनील श्रीवास्तव  पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस...