अतीस त्रिवेदी
भाजपा विधायक अरविंद गिरी ने किया कटान का निरीक्षण
लखीमपुर खीरी। गोला तहसील के अंतर्गत विकासखंड बिजूआ के तराई क्षेत्र में पडने वाले ग्राम चक पुरवा जोकि कटान की चपेट पूरी तरीके से जा चुका है आज ग्रामीणों की समस्या शारदा नदी के कटान को लेकर प्रशासन ने लिया संज्ञान।
आज गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक अरविंद गिरी गोला एसडीएम अखिलेश यादव तहसीलदार विपिन कुमार द्विवेदी लेखपाल पंकज कुमार सिंचाई विभाग के अधिकारी राकेश कुमार एसडीओ सत्यवान वर्मा कुंदन लाल इंजीनियर सिंचाई विभाग विधायक प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा आदि लोग कटान का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय विधायक अरविंद गिरी ने कहा मैं छोटी नदी को मुख्यधारा की ओर मोडना अति आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.