गुरुवार, 10 सितंबर 2020

वैश्विक स्तर पर मामलों की संख्या पहुंची

वाशिंगटन डीसी। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.77 करोड़ के आंकड़ें को पार कर गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 901,000 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी।


विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने ताजे अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 27,719,952 हो गई और मृत्यु की संख्या बढ़कर 901,050 हो गई।सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है, यहां 6,359,313 मामले और संक्रमण से हुई 190,796 मृत्यु दर्ज की गई हैं। वहीं कोविड-19 के 4,370,128 मामलों के साथ भारत वर्तमान में दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 73,890 है।


सीएसएसई के अनुसार, मामलों की दृष्टि से ब्राजील तीसरे (4,162,073) स्थान पर है, और उसके बाद रूस (1,037,526), पेरू (696,190), कोलम्बिया (679,513), मैक्सिको (647,321), दक्षिण अफ्रीका (642,431), स्पेन (543,379), अर्जेंटीना (512,293), चिली (427,027), ईरान (393,425), फ्रांस (383,272), ब्रिटेन (357,597), बांग्लादेश (331,078), सऊदी अरब (323,012), पाकिस्तान (299,659), तुर्की (284,943), इटली (281,583), ईराक (273,821), जर्मनी (256,433), फिलीपींस (256,433), इंडोनेशिया (245,143), यूक्रेन (146,511) इजरायल (141,097), कनाडा (136,135), बोलिविया (122,308), कतर (120,846), इक्वाडोर (112,166), कजाकिस्तान (106,498), डोमिनिकन गणराज्य (100,937) और मिस्र (100,041) हैं।


वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील (128,539), मेक्सिको (69,049), ब्रिटेन (41,683), इटली (35,577), फ्रांस (30,805), पेरू (30,123), स्पेन (29,628), ईरान (22,669), कोलंबिया (21,817), रूस (18,080), दक्षिण अफ्रीका (15,168), चिली (11,702) और अर्जेंटीना (10,658) हैं।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...