अरमान अली
श्रीनगर। वैष्णो देवी मंदिर फिर से खोले जाने के लगभग 3 सप्ताह बाद श्राइन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर के बाहर के तीर्थयात्रियों के लिए कोटा प्रतिदिन 500 तक बढ़ा दिया है। कोरोना के कारण लगभग 5 महीने बंद रखे जाने के बाद 16 अगस्त को मंदिर फिर से खोला गया था। प्रतिदिन 2 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन करने की सीमा तय की गई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के बाहर के श्रद्धालुओं की संख्या 100 थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि अब जम्मू-कश्मीर के बाहर के श्रद्धालुओं के लिए कोटा प्रतिदिन 500 तक बढ़ाया जा रहा है। तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही यात्रा की अनुमति है। दस साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.