भानु प्रताप उपाध्याय
गढीपुख्ता। गढीपुख्ता से थानाभवन तक किए जा रहे सडक निर्माण का मामला तूल पकडता जा रहा है। गढीपुख्ता के समाजसेवी ने सडक निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग करने के मामले में कोई कार्रवाई न होने पर अब मंडलायुक्त से शिकायत की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो कस्बेवासी धरने पर बैठ जाएंगे। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गढीपुख्ता द्वारा इन दिनों गढीपुख्ता से थानाभवन जाने वाले मार्ग पर इंटरलाकिंग सडक का निर्माण कराया जा रहा है। कस्बे के समाजसेवी रण कुमार व अन्य कस्बेवासियों का आरोप है कि नगर पंचायत ठेकेदार द्वारा इंटरलाकिंग सडक के निर्माण में डस्ट के बजाय मिट्टी डलवाई जा रही है जिससे सडक एक-दो बारिश में बिल्कुल खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व उन्होंने इस मामले में एसडीएम ऊन व नगर पंचायत ईओ से भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी और सडक का निर्माण जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो वे कस्बेवासियों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने मंडलायुक्त से सडक निर्माण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर बिजेन्द्र, रामपाल, अनिल धनकर, विजयपाल आदि भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.