शनिवार, 12 सितंबर 2020

थमने का नाम नहीं ले रहें चोरी के मामले

निसिग। क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोर पूरी तरह सक्रिय हैं, जो धान के सीजन में भी किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी कर रहे हैं। वीरवार देर रात्रि चोरों ने बदनारा रोड स्थित किसान जगजीत सिंह, अरूड़ सिंह बदोरता, लखविद्र सिंह बदोरता, मंगल सिंह के खेतों से ट्रांसफार्मरों का कीमती सामान चुरा लिया। खामियाजा विद्युत विभाग व किसानों को भुगतना पड़ रहा है। चोरी हुए ट्रांसफार्मर को प्राप्त करने के लिए किसानों को लंबी दस्तावेजों की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। थाना में एफआइआर दर्ज होने के बाद किसानों को चोरी हुए ट्रांसफार्मर की निस्तारित कीमत विद्युत विभाग में जमा करवाने पड़ते हैं। किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत कर दी है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...