शनिवार, 12 सितंबर 2020

तेजतर्रार डीएसपी के सामने भी चुनौतियां

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जनपद हापुड़ को मिले तेजतर्रार डिप्टी एसपी एसएन वैभव पांंडेय


हापुड़। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था कायम करने के लिए डीजीपी उत्तर प्रदेश ने 49 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। लंबे समय से हापुड़ सीओ सिटी के पद पर तैनात रहे डिप्टी एसपी राजेश सिंह का भी इस लिस्ट में तबादला झांसी पुलिस उपाध्यक्ष के पद पर हो गया है।
अब जनपद हापुड़ के सीओ सिटी की कमान तेजतर्रार पीपीएस अधिकारी सीओ सिटी इटावा रहे यूथ आईकॉन एसएन वैभव पांडे अब जनपद हापुड़ के सीओ सिटी के पद को संभालेंगे। आपको बता दें डीजीपी मुख्यालय से कानून व्यवस्था एवं सराहनीय कार्य को लेकर 15 अगस्त 2020 को सिल्वर मेडल / प्रशस्ति पत्र से भी एस एन वैभव पांडे को सम्मानित किया जा चुका है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...