रविवार, 13 सितंबर 2020

तकिया में भीषण हादसा मौके पर 1 की मौत

फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकिया में भीषण हादसा मौके पर मौत।
रामशरण कटियार/मोहम्मद जफर


फतेहपुर। 84 थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह एक ट्रक नंबर पी बी 23/टी 3397 ने मोटरसाइकिल चालक सप्पू पुत्र मसुददीन निवासी मियागंज को पीछे से बाइक में टक्कर मार दी।


जिससे घटनास्थल पर मोटरसाइकिल चालक की दर्द नाक मौत हो गई। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। जिसको सूझबूझ से काम लेते हुए जनता को समझाने के लिए अहम भूमिका आसीवन थाना प्रभारी राजेश सिंह के साथ-साथ तहसील सफीपुर उप जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने आकर लोगों को समझाया और परिवार की आर्थिक सहायता के लिए दैवी आपदा कोष से ₹5 लाख की सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...