शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

तालिबानी हमले में 16 सैनिकों की मौत

तालिबान के हमले में 16 अफगान सैनिकों की मौत


काबुल। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में तालिबान के अफगान सुरक्षा बलों की चौकियों पर किए गए हमले में 16 सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए हैं। स्थानीय सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने नांगरहार प्रांत के खोगयानी जिले के गंडुमक क्षेत्र में अफगानिस्तान की सेना और पुलिस की चौकियों को निशाना बनाकर हमले किए।
सूत्रों के अनुसार हमले में तीन सुरक्षा चौकियां नष्ट हो गई। यह हमला अफगानिस्तान और तालिबान द्वारा अपने कैदियों की रिहाई के लिए शनिवार को कतर में शुरू होने वाली बहुप्रतीक्षित अंतर-अफगान शांति वार्ता से पहले हुआ है।
इस बातचीत के दौरान अफगानिस्तान में करीब दो दशकों से चले आ रहे युद्ध और विद्रोह के बाद स्थाई शांति और संघर्ष विराम पर ध्यान केन्द्रित होगा।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...