शनिवार, 12 सितंबर 2020

सोने में निवेश को लेकर उत्साह बढ़ा

नई दिल्ली। कोरोना के दौर में रोजगार पर दबाव और अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच सोने में निवेश को लेकर निवेशकों में उत्साह और बढ़ गया है। इस साल सिर्फ पांच माह में सोने में और खासकर ई-गोल्ड में निवेश तीन गुना बढ़ा है। रि्जर्व बैंक और एसोसिएशन ऑफ म्यूचु्अल फंड इंडिया के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। रिजर्व बैंक के छह सीरीज में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी किया है, जिसमें निवेशकों ने 10130 करोड़ रुपये का निवेश किया है। चालू वित्त वर्ष के पांच माह में गोल्ड ईटीएफ में 3900 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। कुल मिलाकर इस अवधि में ई-गोल्ड में 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है जो पिछले साल की इसी अवधि से करीब तीन गुना अधिक है। पिछले साल अप्रैल-अगस्त के बीच गोल्ड ईटीएफ में महज 75 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था, जबकि इसी अवधि में सॉवरेन गोल़्ड बॉन्ड में 5741 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। निवेशकों को भी सोने ने निराश नहीं किया है। पिछले एक साल में सोने के दाम में 31 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती या उथल-पुथल की स्थिति में सोना सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। साथ ही इसे जब चाहे बेचकर नकदी हासिल की जा सकती है। इसकी वजह से निवेशक इसे पसंद करते हैं।                      


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...