नई दिल्ली। वायदा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। आज सुबह सोना 51,431 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला, जो गुरुवार को 51,774 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। यानी आज सोना 343 रुपये प्रति 110 ग्राम की गिरावट के साथ खुला। ये गिरावट बढ़कर 493 अंकों तक जा पहुंची। शुरुआती कारोबार के दौरान ही सोने ने 51,281 का न्यूनतम स्तर छू लिया, जबकि सोना अपने ओपनिंग प्राइस से ऊपर नहीं जा सका। यानी कि सोने में गिरावट लगातार जारी रही।
गुरुवार को वायदा बाजार में गिरा सोना
महीने भर में 5500 रुपये सस्ता हुआ सोना
पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी। तब से लेकर अब तक यानी महीने भर में सोने की कीमतों में करीब 5500 रुपये की गिरावट आई है। यानी कि महीने भर में सोना 10 फीसदी तक गिर गया। यानी सोने की कीमतों में इतनी तगड़ी गिरावट आई है कि ये वक्त सोना खरीदने का सुनहरा मौका है।
5000 रुपये से अधिक गिरावट के बावजूद तगड़ा डिस्काउंट
इन सबके बावजूद इस साल 30% चढ़ा सोना
आखिरी तीन कारोबारी दिनों में सोने की कीमतें 800 रुपये तक गिरीं और महीने भर में इसमें 5500 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बावजूद इसके सोने में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। सोने की कीमतें इतनी गिरावट के बावजूद इस साल 30 फीसदी चढ़ी हैं। यानी सोने की कीमतें भले ही इन दिनों गिर रही हैं, लेकिन पिछले साल के मुकाबले में इसमें ग्रोथ हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.