मंगलवार, 1 सितंबर 2020

सोना-चांदी के दाम नें फिर पकडी रफ्तार

मुंबई। आज सोना 52 हजारी हो चुका है, तो चांदी ने भी तगड़ी बढ़त हासिल की है। सोमवार शाम को चांदी 67,318 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी, जो आज 68,550 रुपये के स्तर पर खुली। यानी चांदी में बाजार खुलने के साथ ही 1232 रुपये की तगड़ी बढ़त देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में चांदी ने 68,649 का उच्चतम स्तर भी छू लिया और 68501 रुपये का न्यूनतम स्तर भी देखा। हालांकि, शुरुआती कारोबार में चांदी की चाल सुस्त ही लग रही है, क्योंकि उसमें कोई तगड़ी बढ़त नहीं दिख रही है। मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 611 रुपये की तेजी के साथ 69,448 प्रति किग्रा हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 611 रुपये अथवा 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,448 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 14,467 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.04 डॉलर प्रति औंस हो गई।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...