शनिवार, 26 सितंबर 2020

स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन टीम का गठन

सेल्फ फाइनेंस प्रोगेसिव स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी तथा ब्लॉक स्तरीय टीम का गठन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिला स्तर पर सेल्फ फाइनेंस प्रोगेसिव स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र शर्मा ने बताया कि गत सप्ताह से चल रही कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया जिला स्तर पर लगभग पूर्ण हो चुकी है। गठन में सर्वसम्मति एवं पारदर्शिता बरती गई है। प्रदेश स्तर पर स्कूल प्रबंधकों के सामने आने वाली मुख्य समस्याओं से निदान के लिए संघर्ष एवं उनके समाधान हेतु विचार विमर्श के लिए जनपद के अधिकांश स्कूल प्रबंधकों की मीटिंग कर सर्वसम्मति से पद वितरित किए गए हैं इसमें ध्यान रखा गया है कि संघर्षशील एवं दृढ़ निश्चय विचारधारा के लोगों को उनकी क्षमता एवं योग्यता के आधार पर सर्वसम्मति से पद वितरित करते हुए गठन किया गया है। कुछ योग्य एवं अनुभवी प्रबंधको ने जिनके पास समय का अभाव है उन्होंने अन्य युवा प्रबंधों को समस्याओं के प्रति संघर्ष हेतु शामिल किए जाने की सलाह दी। सभी के परामर्श पर सहमति से कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा कर दी गई है। शीघ्र ही आगामी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की एसोसिएशन के गठन मैं किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया गया है पद केवल कार्य करने का क्षेत्र एवं जिम्मेदारी के लिए दिए जाने का एक नियम एवम् प्रावधान है। जोकि सक्रिय ना रहने पर चाहे वह किसी भी पद पर आसीन हो सर्वसम्मति से बदलाव किया जा सकता हैं।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पर्मेंद्र शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसोसिएशन के संरक्षक राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल तथा लियाकत चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण, जिला कार्यकारिणी संरक्षक एवं सदस्य डी एन शर्मा, डॉ o राजकुमार, जेपी शर्मा, डॉo फरियाद, राजवीर सिंह देशपाल सिंह टी o सी o शर्मा, महेश पाल शर्मा, इच्छा राम यादव, डी पी त्यागी। अध्यक्ष पर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष सलीम अहमद, उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, उपाध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह गाजियाबाद, उपाध्यक्ष विजयपाल कौशिक, महासचिव शैलेंद्र सिंह यादव, सचिव दीपक राठी मोदीनगर, सचिव जय नारायण, उपसचिव जयकुमार मुरादनगर, कोषाध्यक्ष विनीत शर्मा गाजियाबाद, नगर अध्यक्ष गाजियाबाद नरेंद्र कुमार बिल्लू, लोनी ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भाटी, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामशरण सारस्वत गाजियाबाद अजय शर्मा मोदीनगर शशि प्रभा मोदीनगर कवल सिंह मोदीनगर जितेंद्र बालियान लोनी शुभनीत शर्मा, दीपक चौधरी लोनी सर्वेश कुमार मोदीनगर अरविंद त्यागी मुराद नगर, हरीश चौधरी लोनी, राहुल शर्मा खोड़ा कुणाल सिंह चौहान खोड़ा, जिला प्रचार प्रमुख डॉक्टर दीपक शर्मा, तथा मीडिया प्रभारी शैंकी चौधरी, एवम् युसूफ मलिक लोनी को बनाया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष परमिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि अति शीघ्र ही अग्रिम विस्तार नियुक्तियां के बारे में घोषणा की जाएगी। जनपद के लगभग एक तिहाई स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन से जुड़ चुके हैं शेष प्रबंधकों को एसोसिएशन से जोड़ने का प्रयास जारी है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

लापरवाह कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया

लापरवाह कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया  इकबाल अंसारी  आइजोल। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से लापरवाही को लेकर दिए गए आदेशों स...