सोमवार, 28 सितंबर 2020

शुक्र ने बदली राशि, सिंह में किया प्रवेश

शुक्र ग्रह सोमवार को अपना घर बदलेगा और इसका प्रभाव राशियों पर पड़ेगा। शुक्र ग्रह 27 सितंबर की मध्य रात्रि 12.50 बजे अपनी कर्क राशि को छोड़कर सिंह राशि में प्रवेश करेगा और 23 अक्टूबर तक सिंह राशि में गोचर करेगा।


ज्योतिषियों के अनुसार शुक्र ग्रह मान-सम्मान को बढ़ाता है और सुख-समृद्धि दायक है। शुक्र एक प्रकार से शुभ ग्रह है। जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति होती है उन्हें सुख-समृद्धि भी अधिक मिलती है। भगवताचार्य रोहित शर्मा ने बताया कि शुक्र ग्रह के प्रभाव से दांपत्य जीवन में भी उतार-चढ़ाव आते हैं। शुक्र ग्रह का गोचर सिंह राशि में हो रहा है, जिसका असर सभी राशियों पर दिखाई देगा। शुक्र ग्रह के दुष्परिणामों से बचने के लिए कुछ उपाय हैं, जिन्हें करने से संकट निकट नहीं आता है।


इन राशियों पर होगा प्रभाव


मेषः कार्य क्षेत्र में सफलता व धन लाभ का योग बन रहा है।


वृषभः सुख-सुविधाओं में वृद्धि, जीवनसाथी से अच्छा तालमेल बनेगा।


मिथुनः वाद-विवाद से बचें, व्यापारिक यात्रा के योग बन रहे हैं।


कर्कः संवाद क्षमता सुधरेगी, जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।


सिंहः भौतिक सुख-सुविधाएं मिलेंगी व वाहन से लाभ होगा।


कन्याः भाग्य में वृद्धि, कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ होगा।


तुलाः क्रोध पर नियंत्रण रखें, मेहनत का पूरा फल मिलेगा।


वृश्चिकः नौकरी और व्यापार से लाभ, पदोन्नति व वेतन वृद्धि के आसार।


धनुः कुछ कार्यों में बाधाओं से बेचैनी रहेगी। घर में अनुकूलता बनाएं।


मकरः व्यापार में परेशानी आएगी, उधार देने से बचें।


कुंभः नौकरी में प्रमोशन, जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनेंगे।


मीनः कर्ज और गुप्त शत्रुओं से बचें, प्रतियोगी परीक्षा के लिए मेहनत करें।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...