शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

शेयर बाजार में आई सबसे बड़ी गिरावट

शैयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट, एक हफ्ते में डूबे निवेशकों के 10 लाख करोड़ रूपये ।


नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को एक और ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की। सेंसेक्स ने 1100 से भी ज्यादा अंकों का गोता लगा डाला। निवेशकों के करोड़ों रूपये डूब गए। शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है।  बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को भी बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स लगभग तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1114.82 अंक नीचे गिरकर 36553 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी करीब तीन फीसदी 326 अंक की गिरावट के साथ 10805 के स्तर पर बंद हुआ।  गुरुवार को शेयर बाजार का सेशन खत्म होने पर इसमें लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 152.71 लाख करोड़ रुपये से घटकर 148.98 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। खास बात ये है कि छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 3000 अंक गिर चुका है और निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। इस समय बाजार के एक्सपर्ट लोगों को बाजार में निवेश ना करने की सलाह दे रहे हैं।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...