क्वारंटीन सेंटर के शौचालय में संक्रमित युवती से छेड़खानी, हंगामे के बाद आरोपी युवक की जमकर हुई पिटाई।
झांसी। जनपद स्थित पैरामेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के लिए बने क्वारंटीन सेंटर के शौचालय में मंगलवार की देर रात युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती ने जब शोर मचाया तो वार्ड में भर्ती मरीज मौके पर पहुंचे। सारा माजरा जानने के बाद युवक को जमकर पीटा गया।
हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस व स्टाफ ने घटना की जानकारी ली। आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद दोनों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। जहां युवती के परिजनों ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। अधिकारियों के निर्देश के बाद युवक व युवती को घर भेज दिया गया।
पैरामेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। यहां के वार्ड में संक्रमित युवक व युवती भी भर्ती थे। मंगलवार देर रात युवती शौचालय गई थी, जहां वार्ड में भर्ती युवक भी युवती के पीछे-पीछे पहुंच गया। वहां उसने अकेला पाकर युवती के साथ छेड़खानी कर दी।
युवक की इस हरकत पर युवती ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। आवाज सुनकर वार्ड में भर्ती अन्य मरीज भी पहुंच गए और आरोपी युवक को जमकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस व पैरामेडिकल कॉलेज के स्टाफ मौके पर आ गए। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने युवती से घटना की जानकारी ली।
युवक और युवती के परिजनों को भी बुला लिया गया था। कार्रवाई के लिए युवती के परिजनों से बात की गई। जहां परिजनों ने कार्रवाई से मना कर दिया। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस से क्वारंटीन करने के लिए उनके घर भेज दिया गया।
वार्ड के बाहर लगाया अतिरिक्त फोर्स।
इस घटना के बाद पैरामेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। साथ ही चिकित्सक भी सक्रिय हो गए हैं। स्टाफ को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नवाबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाया था, लेकिन कार्रवाई के लिए परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली। दोनों को घर भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.