सोमवार, 14 सितंबर 2020

सरकार का विरोध, ताबूत की पहली कील

हत्या लूट डकैती की घटनाओं से दहल  रहा है प्रदेश-- सपा


कौशांबी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में बाइक जुलूस निकालकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव ने कहा कि सूबे की भाजपा की योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है और प्रदेश में हत्या लूट डकैती महिलाओं बच्चों के साथ बलात्कार अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुका है आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों में बेतहाशा मनमाने ढंग से फीस की वृद्धि कर दी है जिससे गरीब छात्र पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने बढ़ी फीस तत्काल वापस लेने की सरकार से मांग की है।


इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। किसान पूरी तरह से बेहाल है ना तो बिजली और ना ही उनके खेतों के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है सरकार की गलत नीतियों के कारण सरकारी नौकरी की भर्ती नहीं निकाली जा रही है। जिससे छात्र और युवा बेरोजगारी का शिकार है। सरकार द्वारा लाभ वाली सरकारी संस्थानों का निजी करण चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।


 सपा के वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार एक साजिश के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही है ।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पाल, शहनवाज अहमद, चंद्रबली यादव, राजकमल पाल, भानु प्रताप सिंह, यादव राज, बहादुर सिंह, सर्वेश कुमार यादव, चंदन यादव सहित तमाम नेता मौजूद रहे।


सुशील केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...