किसान विरोधी बिल के विरोध में मोदी सरकार का पुतला फूंका, केंद्र सरकार लगातार काला कानून ला रही है – जोशी।
मोटाहल्दू। केंद्र सरकार हाल ही में कोरोना काल के चलते 3 कृषि अध्यादेश लेकर आई है, जिन्हें केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा कृषि रिफॉर्म, कृषि में सुधार बताया जा रहा है। लेकिन यहां आज देवभूमि उद्योग व्यपार मंडल के कृषि बागवानी एवं पशुपालन कुमाऊं संयोजक शम्भू दत्त कविदयाल एवं प्रदेश सचिव रमेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में किसान विरोधी बिल के विरोध में रविवार को व्यपार मंडल कार्यालय बरेली रोड़ मोटाहल्दू पर मोदी सरकार का पुतला जलाया। नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में नहीं बल्कि उद्योगपतियों के हित में बिल पास किया है।
किसान विरोधी बिल का विरोध करते हुए व्यपार मंडल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदेश सचिव रमेश जोशी ने कहा कि यह किसान विरोधी बिल है, इससे किसान भुखमरी के कगार पर आ जाएगा, केंद्र सरकार लगातार काला कानून ला रही है और देश को आर्थिक गुलामी की तरफ धकेल रही है। इस सरकार ने एक भी काम आम आदमी के हक में नहीं किया। नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक सभी जनविरोधी साबित हुए।
अब किसान विरोधी बिल पास किया गया है ये भी पूजीपतियों के लिए है। इस मौके पर किसान नेता एनके कपिल व डॉ. बालम सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी, छात्र विरोधी, रोजगार विरोधी सरकार है, यह पूंजीपतियों की सरकार है। यहां गरीब जनता की कोई अहमियत नहीं है।
सरकार अपने साथ-साथ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं। पुतला फूंकने वालो में मुख्य रूप से किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष हेम चन्द्र दुर्गापाल, किसान नेता रमेश तिवारी, एन के कपिल, शम्भू दत्त कविदयाल, रमेश चन्द्र जोशी, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान बीड़ी खोलिया, राधा कृष्ण पाठक, महताब व हरीश ऐठानी सहित तमाम लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.