प्रतियोगी अभ्यार्थी की आशाओं पर संविदा नियुक्ति साबित होगी कलंक--बीटीसी मोर्चा
धरना प्रदर्शन कर छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी विभाग के पदों पर नियुक्ति नियमावली 2020 के विरोध में जिले में बीटीसी छात्रों ने धरना प्रदर्शन नारेबाजी विरोध प्रकट कर बीटीसी डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। जैसे ही जिले में छात्रों को जानकारी हुई कि सरकार सरकारी विभाग समूह ख एव ग के पदों पर नियुक्ति संविदा पर विनियमितीकरण नियमावली 2020 लाने को तैयार है। जिससे छात्रों में योगी सरकार के प्रति आक्रोश पनप गया।
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि यह नियमावली नैतिक कर्तव्य परायणता जांचने के पहले से कई नियम है। देश भक्ति कर्तव्य परायणता नैतिकता जैसे मुद्दों की जांच के लिए नियमावली प्रस्तावित है। ऐसे नियम प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए विष का कार्य करेगा छात्रों ने कहा कि 5 वर्ष संविदा अवधि भ्रष्टाचार और उगाही को प्रेरित करेंगी। वहीं दूसरी ओर स्वतंत्र रूप से कार्य करने में भी बाधा होगी। भर्ती परीक्षा का उद्देश्य ही योग्य का चयन होता है। ऐसे में एक बार योग्य व्यक्ति को चयनित होने के बाद 5 वर्ष तक बार-बार योग्यता सिद्ध करनी होगी और उसके बाद उसे ही स्थाई कर दिया जाएगा। लेकिन इसकी क्या गारंटी होगी कि 5 वर्ष बाद वह योग्य बना रहेगा धरना प्रदर्शन के दौरान बीटीसी डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह, गौरव सिंह, प्रभास सिंह, पवन वर्मा, सत्यजीत सिंह, शुभम सिंह, प्रणव सिंह, सुधाकर सिंह, जैलेस सिंह, बिकास सिंह, लालमन भारतीय, रंजीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रामप्रसाद गुत्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.