मंगलवार, 8 सितंबर 2020

संक्रमण रोकने की 'कवायद' तेज की

झाँसी। गोरखपुर और बांदा की जिला जेलों में कोरोना संक्रमण फैलने की खबरों के बाद प्रदेश भर की जेलों में कैदियों को संक्रमण से बचाने की कवायद तेज़ हो गई है। राज्य गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं।


आदेश के अनुसार जेल में आने वाले नए कैदियों के लिए जेल में ही एक स्पेशल सेल बनाया जाएगा। सभी कैदियों का जेल में प्रवेश से पहले RT-PCR टेस्ट किया जाएगा।  इतना ही नहीं नए कैदियों के खाने के लिए अलग से रसोई तथा अलग स्नानागार आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। दिशानिर्देशों के अनुसार जेल में निरुद्ध कैदियों में खांसी, बुखार या जुकाम आदि लक्षण दिखते ही उनका पहले रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा।  यदि कोई कैदी संक्रमित मिलता है तो उसका RT-PCR टेस्ट करने के बाद यदि पॉज़िटिव नतीजे आते हैं तो उसे आइसोलेट कर दिया जाएगा।


अस्पताल स्टाफ की तरह से ही जेल कर्मचारियों की ड्यूटी भी दो-दो सप्ताह के रोटेशन पर बदली जाएगी।  आपको बता दें कि गाज़ियाबाद में नए कैदियों को रखने के लिए जीटी रोड स्थित शंभू दयाल इंटर कॉलेज में अस्थाई जेल बनाई गई है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...