रेवाड़ी। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आरंभ हुईं। करीब चार हजार विद्यार्थियों
ने कोरोना काल में परीक्षाएं दीं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान न सिर्फ विद्यार्थियों को सैनिटाइज किया गया बल्कि उनकी थर्मल स्क्रीनिग भी की गई। परीक्षा के दौरान दो घंटे तक उन्होंने मास्क भी पहने रखा। जो विद्यार्थी मास्क पहनकर नहीं आए थे उन्हें परीक्षा केंद्र में उपलब्ध कराए गए। कोरोना काल में पहली बार तीन शिफ्टों में परीक्षाएं आरंभ हुईं। सुबह के सत्र में 9 से 11 बजे तक कला संकाय, 12 से दो बजे तक विज्ञान व शाम के सत्र में 3 से 5 बजे के दौरान वाणिज्य संकाय के साथ स्नातकोत्तर की परीक्षाएं आयोजित की गईं। दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थी परीक्षा आरंभ होने से कई घंटे पहले ही महाविद्यालयों में पहुंचने आरंभ हो गए थे। लंबे अंतराल के बाद महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की चहल पहल नजर आई। इस बार विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व और बाद में पहले की तरह प्रश्नपत्र को लेकर चर्चा करने का अवसर नहीं मिला। विद्यार्थियों की भीड़ एकत्रित नहीं हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर महाविद्यालय का स्टाफ तैनात था। महाविद्यालय परिसर को सैनिटाइज करने के अलावा हर शिफ्ट में परीक्षा आरंभ होने से पहले परीक्षा कक्ष में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। जिले में 12 राजकीय तथा 4 अनुदान प्राप्त के साथ निजी महाविद्यालयों के साथ 20 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.