शनिवार, 5 सितंबर 2020

सड़क हादसे में 2 शिक्षकों की हुई मौत

जगदलपुर। शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व शनिवार की शाम को एक हृदय विदारक दुर्घटना में दो शिक्षकों ऋषिकेश सोनी और उमेश कुमार बघेल की मौत हो गई। उमेश कुमार बघेल भोंड व ऋषिकेश सोनी जगदलपुर के रहने वाले थे। दोनों ही शिक्षक जगदलपुर से कोंडागांव की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें बालेंगा के पास टक्कर मार दी। दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
तोकापाल के खंड शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने बताया कि आज अंग्रेजी के शिक्षकों की जिला मुख्यालय में बैठक थी, जिसमें शामिल होने दोनों शिक्षक पहुंचे हुए थे। बैठक के बाद ऋषिकेश सोनी ने अपनी माँ से कोंडागांव जाने की बात कहकर उमेश कुमार के साथ निकला था। दोनों ही शिक्षक फिलहाल तोकापाल के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पदस्थ थे। ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...