अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
साहब पिलखुवा कोतवाली में तैनात रहा सिपाही जो अब मेरठ में तैनात हैं और गैस एजेंसी का मैनेजर दोनों मिलकर मुझे धमकी दे रहे हैं मेरी जान माल की रक्षा करा दो।
हापुड़। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुड़ा का है। जहां कलुआ कोरी नाम के केला बेचने वाले व्यक्ति ने पिलखुवा कोतवाली में तैनात रहा सिपाही ओंकार सिंह। जो अब मेरठ में तैनात हैं। और रविंद्र जो पिलखुवा की गैस एजेंसी का मैनेजर है। से केले का व्यापार करने के लिए ब्याज पर पैसे लिए थे। लॉकडाउन के कारण व्यापार में घाटा आने पर कुछ दिन का ब्याज रुक गया। जिसको लेकर सिपाही ओंकार सिंह और रविंदर ने मिलकर। केले का व्यापार करने वाले कलुआ कोरी को जान से मारने की। और घर से निकालने की धमकी दी है। पीड़ित और पीड़ित का परिवार सदमे में घबराया हुआ है। व्यक्ति को आशंका है कहीं उसके और उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। इस बात को लेकर अब पीड़ित ने हापुड़ एसपी से शिकायत की है। और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। बड़ा सवाल यह है बिना लाइसेंस के सिपाही और दूसरे व्यक्ति रविंद्र ने इतनी मोटी रकम ब्याज पर कैसे दे दी। जबकि दोनों लोगों को लाखों रुपए ब्याज के अब तक पीड़ित व्यक्ति दे चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.