लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,042 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,92,029 तक पहुंच गई है। सिर्फ लखनऊ में ही कोरोना के 917 मामले सामने आए। 94 मौतों के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में 4,206 हो गई है। ये जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लखनऊ में 11 मोतें हुई, जबकि कानपुर में 8, गोरखपुर में 6, मेरठ और पीलीभीत में 5-5 मौतें दर्ज की गई। राज्य में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 66,317 है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन ने कहा कि अभी तक राज्य में 2,21,506 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट 75.85 फीसदी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 70.67 लाख नमूनों की जांच की गई है। और ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है। 1.49 लाख टेस्ट तो बुधवार को किया गया। इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड-19 के नमूनों की जांच के लिए निर्धारित राशि घटा दी है। अब कोरोना वायरस के टेस्ट 1600 रुपए में कराए जा सकते हैं जिसके लिए पहले 2500 रूपए देने पड़ते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.