रविवार, 6 सितंबर 2020

रेलवे 230 ट्रेनों का कर रहा है 'परिचालन'

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे फिलहाल 230 ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। रेलवे ने इसके अलावा 12 सितंबर से 80 और ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू होगा। यह जानकारी रेलवे के सीईओ बीके यादव ने शनिवार को दी उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमने 12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है, और इसके लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू होंगे। सीईओ ने कहा कि भारतीय रेल स्पेशल ट्रेनों का निरीक्षक करेगीऔर जहां भी ट्रेनों की मांग होगी या बैटिंग लिस्ट लंबी होगी। रेलवे वहां कि लोन ट्रेन चलाएगा सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक के पास स्थित 48,000 जोगियों को 3 माह के अंदर हटाने का निर्देश दिया था इस बारे में पूछने जाने पर यादव ने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश का अनुपालन करते हुए रेलवे में दिल्ली सरकार की ओर से इस लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे रेलवे ने 25 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद से ट्रेनों के परिचालन को स्थापित कर दिया था। बाद में फिर फंसे हुए कामगारों छात्रों के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई थी रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल एयर कंडीशन ट्रेनों और 1 जून से 100 जोड़ी टाइम टेबल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...