ड्रग केसः एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा मीडिया ट्रायल से हुईं परेशान।
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी के सामने रोज नए खुलासे हो रहे हैं। बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन में बड़े-बड़े सितारों का नाम सामने आ रहा है। इस मामले में एनसीबी की पूछताछ का सामना कर रही एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया है। रकुलप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। एक्ट्रेस ने मीडिया ट्रायल से परेशान होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। और अंतरिम निर्देश जारी करने की मांग की है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सवालों का सामना कर चुकीं एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। एक्ट्रेन ने कोर्ट के सामने याचिका दाखिल कर मांग की है। कि वह अंतरिम निर्देश जारी कर मीडिया ट्रायल पर रोक लगाए। एक्ट्रेस ने याचिका दाखिल कर मांग की है। कि ड्रग्स मामले में मीडिया उनसे जुड़ा कोई कार्यक्रम या प्रोग्राम या लेख, राइट।अप प्रसारित और प्रकाशित नहीं किया जाए। उन्होंने कोर्ट से मांग की है। कि उत्तरदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए एक अंतरिम निर्देश दिया जा सके कि मीडिया उनके ड्रग केस से जुड़े किसी लेख को प्रकाशित या प्रसारित न कर सके। आपको बता दें कि ड्रग्स मामले में एनसीबी ने रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की। इससे पहले रकुल प्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय को मीडिया ट्रायल को लेकर निर्देश जारी करने की मांग की। गौरतलब है। कि इस मामले में बॉलीवुड के कई नामचीन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। एनसीबी के सामने रोज नए खुलासे हो रहे हैं। एनसीबी ने इस मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर जैसे कलाकारों से पूछताछ की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.