शनिवार, 26 सितंबर 2020

रहनुमाः उलेमा इकराम सरकारी बनकर रह गयें

रामपुर। जिला सदर फारूक़ मियां ने अपने तहरीरी बयान में कहा कि रामपुर के उलैमा इकराम कभी मुसलमानों के रहनुमा हुआ करते थे। मगर आज यह सिर्फ सरकारी उलैमा बनकर रह गए हैं। इन उलैमा इकराम को मुसलमानों की परेशानियों और तकलीफ़ों से कोई लेना देना नहीं है। यह रात दिन सरकार की लापा चोपी में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रामपुर में मुसलमानों की परेशानियों व तकलीफ़ों की फिक्र करने वाले उलैमा इकराम इस दुनिया से रूकसत हो चुके हैं। उन में से एक ऐसे उलैमा इकराम गुज़रे है। जो बहुत नैक हस्ती थी और आज उनकी ही न अहैल औलाद मुसलमानों का सोदा कर रही है। जिसके वालिद मरहूम रात दिन मुसलमानों की फिक्र में लगे रहते थे। उनकी औलाद सरकार की गुलामी की जंजीरों में कैद है। वो न अहैल अपने मफाद के लिए मुसलमानों को धोखा दे रहा है। उनहोंने रामपुर के मुसलमानों से गुजारिश करते हुए कहा कि ऐसे बतकार लोगों से होशियार रहे और अपने बीच ऐसे उलैमाओ को लाए जो मुसलमानों की सही रहनुमाई करे ताकि रामपुर के मुसलमानों का भविष्य बेहतर हो फारूक़ मियां ने कहा कि बदलाव की जरूरत है। कयोकि यह उलैमा न ही दिन के बारे में कोई सही फैसला नहीं करते और न ही दुनियावी मसले पर यह मुसलमानों के साथ कभी नज़र नहीं आते इसलिए बेहतर होगा कि बदलाव करें।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...