आईपीएल 2020: एमएस ने जड़ा ऐसा तूफानी छक्का… स्टेडियम पार गई गेंद, तो बॉल चुराकर भागा शख्स… देखें।
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल (आईपीएल 14) मुकाबला खेला गया, जहां राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हरा दिया।इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में अपना विजयी आगाज किया।
सीएसके भले ही मुकाबला हार गया हो, लेकिन एमएस धोनी ने आखिर में फैन्स को खूब इंटरटेन किया।उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़े।छक्के इतनी दूर थे कि बॉल स्टेडियम पार कर रही थी।आईपीएल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां एक शख्स बॉल चुराकर ले जाता दिख रहा है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आखिरी ओवर राजस्थान की तरफ से टॉम करन कर रहे थे। 4 गेंदों पर 36 रन बनाने थे। धोनी क्रीज पर आए और लगातार तीन छक्के जड़ दिए।एक छक्का उन्होंने स्टेडियम पार मारा।बॉल सड़क पार कर गई और बॉल गुम हो गई।
फिर दूसरी गेंद मंगाई गई। नई गेंद आते ही उन्होंने एक और छक्का जड़ा। उनके छक्के देख फैन्स जीत और हार भूल गए। उनको मतलब नहीं था कि चेन्नई सुपर किंग्स हार रहा है या जीत रहा है। उनको धोनी के छक्के देखने में मजा आ रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.