नई दिल्ली। पुलिस का अनुमान था कि इस आपदा में ये बदमाश घरों पर ही मिलेंगे। लिहाजा पुलिस ने मौके का फायदा उठाकर अपनी रणनीति बनाई और उसमें सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इस दौरान 110 स्थाई वारंटी, 33 भगोड़े, 15 टॉप टेन अपराधी और 6 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा को अवसर में बदलने की बात कही थी। प्रधानमंत्री की इसी बात का अनुसरण करते हुए डूंगरपुर जिले की पुलिस ने लोकडाउन पीरियड में लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। इस अभियान में डूंगरपुर पुलिस को बड़ी सफलताएं मिली हैं।
क्या कहना है पुलिस का
डूंगरपुर एसपी जय यादव ने बताया कि जिले में अलग-अलग मामलो में पिछले कई सालो से अपराधी फरार चल रहे थे।कोरोना महामारी के चलते जब लॉकडाउन लगा था तो डूंगरपुर पुलिस को अंदेशा था कि लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी अपने घर लौटेंगे और उसी को देखते हुए पुलिस की ओर से एक अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने लोक डाउन के दौरान जिले में लम्बे समय से अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे 110 स्थाई वारंटी, 33 भगोड़े और 15 टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.