मंगलवार, 1 सितंबर 2020

पुलिस को 1 ही दिन मिली 3 बड़ी कामयाबी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को मिली एक ही दिन में तीन बड़ी कामयाबी


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से चोरी किए गए बैटरी इनवर्टर सहित माल भी बरामद किया गया है। चोर आस मोहम्मद व नदीम निवासी गांव बदरखा थाना गढ़मुक्तेश्वर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।


गढ़मुक्तेश्वर कोतवाल मुकेश कुमार व उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुंडा एक्ट व जिला बदर के आरोपी ऋषि पाल निवासी गांव इनायतपुर गढ़मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। यह आरोपी शराब माफिया से लेकर और भी कई मामलों में लिप्त है। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की कामयाबी नंबर 3ः गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार व उनकी टीम ने सट्टा व जुए की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते सूत्रों से जानकारी मिलने पर इस्तेकार मोहल्ला बड़ा बाजार निवासी गढ़मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया है। इसके 2 साथी हाफिज बदरुद्दीन व मनोज भागने में कामयाब रहे।आरोपी के कब्जे से ₹50000 की नगदी तीन सट्टे के पर्चे एक मोबाइल,एक पैन व 1 कॉपी बरामद पुलिस ने की है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...