अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
एसओजी ने उठाए 3 मैंच के बुकी
हापुड़ पुलिस देखती रह गई, गैंगस्टर की तैयारी
हापुड़। सट्टे के रूप में विख्यात हापुड़ नगरी में वर्तमान में चल रहे सीपीएल (क्रिकेट टूनामेंट लींग) पर जनपद में लग रहे करोड़ों रुपये के सट्टे में हापुड़ पुलिस देखती रह गई और एसओजी पुलिस दो मैंच बुकियों को उठाकर ले गई। सटोरियों पर गैंगस्टर की तैयारी की जा रही हैं। अन्य सटोरियों को पकड़ने के लिए हापुड़ पुलिस सक्रिय हो गई।
क्रिकेट सट्टे के रूप में विख्यात हापुड़ में क्रिकेट के सट्टे को लेकर सैकड़ों सटोरिये व बुकी सक्रिय हो जाते हैं। आईपीएल सट्टे से पूर्व सीपीएल मैंच में करोड़ों रुपये के सट्टा लगने की सम्भावना के चलते आज जनपद की एसओजी टीम दो मैंच बुकी कलेक्टर गंज निवासी राजीव उर्फ गंगू व श्रीनगर निवासी गगन किनारा, जीतू सटोरया को शिवपुरी में एक स्कूल के सामनै के मकान से उठाकर ले गए।जिन पर गैंगस्टर की तैयारी शुरू हो गई। हांलाकि मामला सटोरियों व पुलिस के बीच लेन देन के बीच की चर्चा का हैं।
सटोरियों के उठानें की सूचना मिलते ही हापुड़ पुलिस सक्रिय हो गई और अन्य सटोरियों व बुकी की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.