उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ
श्रीमती रश्मि वर्मा जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष केराना
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। मिशन प्रेरणा ई पाठशाला के दूसरे सत्र का शुभारंभ प्राइमरी विद्यालय नंबर 1 मुंडेट कला में दिनांक मंगलवार को किया गया। जो विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप पर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें निरंतर ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। मुंडेट गांव में गली के चौराहों पर शिक्षा से संबंधित वॉल पेंटिंग एक टीचर कॉर्नर भी बच्चों के लिए बनवाए गए लेकिन कुछ विद्यार्थी इस सभी व्यवस्थाओं के होते हुए भी नहीं पढ़ पा रहे हैं। उन बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर पूरे सप्ताह का कार्य योजना को समझाया और वर्कशीट पर गृह कार्य दिया गया किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई में व्यवधान न हो और प्रत्येक विद्यार्थी अपनी कक्षा में प्रेरणलक्ष्य प्राप्त कर ले। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की पहल है शिक्षक और अभिभावक आएंगे एक साथ ई पाठशाला में बच्चों को रोज पढ़ाएंगे नए पाठ।
श्रीमती रश्मि वर्मा ने कक्षा 5 के बच्चों के अभिभावकों नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के बारे में आवश्यक जानकारी दी अभिभावकों से अनुरोध किया कि इस करो ना महामारी के चलते बच्चों को बार-बार हैंड वॉश करने के लिए कहे यह भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाने दे। इस कार्यक्रम में जगपाल- जोगिंदर- इस्लाम -वहीद- शहीद -राजीव -वेदवती- पूनम- रविता -पिंकी आदि अभिभावकों मैं विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.